Home छत्तीसगढ़ डीएवी स्कूल की मरम्मत, शौचालय समेत कई मुद्दों पर स्कूल के प्रचार्य...

डीएवी स्कूल की मरम्मत, शौचालय समेत कई मुद्दों पर स्कूल के प्रचार्य एवं शिक्षकों ने मुख्य्मंत्री से की मांग

124
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ दौरे पर आये हुए विशिष्ट अतिथि छग के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय के आगमन पर डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के शाला प्रभारी सुरेंद्र सिंह के द्वारा शाला मरम्मत कार्यों और अहाता निर्माण कार्य हेतु सौंपा गया ज्ञापन। चूंकि बच्चे भावी भविष्य के निर्माणकर्ता है और उनके शिक्षा और विकास में किसी प्रकार की बाधा ना हो और ना ही भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना हो। बच्चों की विद्यालय में शिक्षा स्वस्थ, सुन्दर, भय मुक्त वातावरण में हो इसके लिए उनके समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे कई ऐसे मुद्दे हैं जिनकी स्कूल को बहुत ज्यादा जरुरत हैं जिसमे प्रमुख मुद्दों मे अहाता निर्माण हैं क्यूकि विद्यालय भवन पुरानी होने लगी हैं और यहा सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं अगर मरम्मत कार्य नहीं हुआ तब कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं साथ ही शौचालय कि मरम्मत कि मांग भी कि गयी इसी के साथ कक्षाओं का निर्माण, खिड़की दरवाजों कि मरम्मत, रंगाई-पुताई,प्रार्थना सभा का फ र्श नवीनिकारण के साथ बच्चों को बरसात में छत से टपकने वाले पानी को लेकर भी बहुत समस्याएं होती हैं जिससे उनके पढ़ाई में बहुत सी बधाएं उत्पन्न होती हैं इसके लिए भी छत कि मरम्मत कि मांग कि गयी। अब देखना यह हैं कि इनके द्वारा कि गयी मांगे कब पूर्ण होती हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here