Home छत्तीसगढ़ पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत दीगर राज्यों से दो नाबालिग को बरामद...

पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत दीगर राज्यों से दो नाबालिग को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

468
0

जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में लगातार गुम बच्चों महिला/पुरुषों की पता तलाश की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना रतनपुर से एक वर्ष पूर्व अपहृत बालिकाओ का लोकेशन द्वारिका गुजरात व गोरखपुर उत्तर प्रदेश में होना पाए जाने से थाना रतनपुर से सउनि शिव चंद्रा, प्र.आर. विकाश सेंगर, आर.अजय सोनी, आशीष राठौर,दीपक मरावी,महिला आरक्षक स्वाति बंजारे के संयुक्त टीम तैयार कर दस्तयाबी हेतु टीम गुजरात व उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी जो थाना रतनपुर के अपराध क्रमांक 399/22 व 385/22 धारा 363 भादवी के मामले में दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल द्वारिका गुजरात व गोरखपुर उत्तरप्रदेश, के गांवों से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here