जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
शहर के सावित्री नगर मोहल्ले में एक किराए की एक बिल्डिंग में कई दिनों से चल रहा अवैध रूप से चर्च बनाकर धर्मातारण का खेल जब सुबह पार्षद के एक शुभचिंतक को इस मामले की भनक लगी मौके पर जाकर देखा तो, जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद को फोन के माध्यम से दी। जहां वार्ड पार्षद ने अपने सहयोगियों के साथ बिल्डिंग के अंदर प्रवेश कियाए जहां अवैध रूप से चल रहे चर्च में धर्मांतरण को लेकर उस वक्त बातचीत करने के दौरान मारपीट हो गई। जिसमें कई लोगों को चोट भी आई है, जैसे ही यह जानकारी सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हुई सब राम भक्त मौके पर पहुंचने लगे।
खाखी के सामने मारपीट
आपको बता दें कि ये मामले की सूचना पार्षद और स्थानीय निवासियों द्वारा सीएसपी अभिनव उपाध्याय,टीआई रामकिंकर यादव को फोन के माध्यम से दी,जहा बिना समय गवाए दोनों अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी तथा महिला पुलिस सावित्री नगर पहुंचे। वहीं कमरे की स्थिति देखकर यह कहा जा सकता है कि किराए पर लिए गए उस कमरे को पूरी तरह से एक अवैध चर्च के रूप में तब्दील किया गया। जहां जूटमिल पुलिस ने लगभग 6 से 7 लोगों को हिरासत में लेकर थाना जुटमिल ले गई। जुनेजा ब्रदर्स के सामने बजरंग दल द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया,जो धर्मांतरण को समर्थन करेगा हम उसका बहिष्कार करेंगे के नारे लगाए गए।