जोहार छत्तीसगढ़-नारायणपुर।
नारायणपुर के विभिन्न स्थानों पर 75वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। स्कूलों,पंचायत भवन,और अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । नारायणपुर ग्राम पंचायत भवन, रेंज कार्यालय एवम स्कूलों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस महोत्सव के अवसर पर सबसे पहले आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह,पंचयात भवन में सरपंच मुक्तिलता उप सरपंच संजय बंग, रेंज कार्यालय में अधीक्षक वी-बी केरकेट्टा रेंजर बुद्धेश्वर साय ने राष्ट्रीय ध्वज फ हराया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंचयात ओर स्कूल में रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र के महिलाओ के द्वारा सुगा नाच ओर आत्मानंद स्कूल में सामूहिक नृत्य कर आयोजन की शुरुआत की गई। इस गणतंत्र के शुभ अवसर पर विशेष रूप से छात्र-छात्राओं ने स्थापित रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों की ओर से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी के तहत देश को अपनी जान समर्पित करने वाले शहीदों को श्रृद्धांजलि भी अर्पित की गई। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनिता सिंह ने कहा कि 26 जनवरी के दिन हम अपने देश में अपना संविधान लागू होने का उत्सव मनाते हैं। देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुनहरा अवसर युवाओं को मिला है। लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान, महत्वपूर्ण है राष्ट्र की प्रगति में योगदान का संकल्प लें और अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहने का प्रण लें। जिला पंचायत सदस्य ने स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत नारायणपुर में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत सुगा नाच ने सबका मन मोह लिया। कोरोना काल के समय में इस वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश उतरा हुआ है, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिनों ने रोज जरूरतमंदों के घर-घर जाकर खाने-पीने का सामान बांटी ओर उनका पूरा ख्याल रखा। वन्ही एक ओर ग्राम की सड़कें, शहर, कार्यालय, में जो चमक दिखाई देती हैं, इसका श्रेय सफ ाई कर्मियों को जाता है सफ ाई कर्मियों का ख्याल ओर सम्मान रखना ग्राम पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी समझकर आज 75 गणतंत्र दिवस के अवसर पर नारायणपुर में सरपंच पंचायत सदस्यों ने मुख्य अथिति के द्वारा आंगनबॉड़ी सफ ाई कर्मी,मितानिन,विहान समूह के कार्यकर्ताओं को साल श्रीफ ल देकर सम्मानित किया गया। वन्ही क्षेत्र के स्कूल में 10वीं 12 वीं में अव्वल आये बच्चे एवम राज्य तथा राष्टीय स्तर में खेल कर जीत हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेवा निर्वित शिक्षक मनबोध सिंह, प्राचार्य तिग्गा, संतोषी वन्दे, उमाशंकर खत्री,शंकर यादव,परशु यादव,राहुल बंग,हेमन्त यादव, संतोष यादव,अभिषेक पूरी,रेवत वन्दे,सहित शिक्षक शिक्षिकाएं-छात्र-छात्राएं एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।