Home छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव नगर के सभी मंदिरों में हर्षोल्लास...

प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव नगर के सभी मंदिरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

224
0

जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।

प्रभु श्रीराम के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा के पावन बेला में घरघोड़ा नगर के सभी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम का भजन कीर्तन, आरती के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर समरसता का भाव स्पस्ट रूप से दिखाई दिया ऐसा लग रहा था कि मानो त्रेतायुग में हम पहुंच गए हैं, नगर में जगह-जगह पर भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी वर्ग के लोग एक साथ भंडारा का भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे थे, विशेष कर नगर के उरांव पारा हनुमानमंदिर, बस स्टैंड हनुमान मंदिर, अस्पताल के पास हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, माता मंदिर, झापपारा हनुमान मंदिर,नावापारा हनुमान मंदिर, न्यायालय हनुमानमंदिर, नगर पंचायत हनुमानमंदिर, देवदास गायत्री मंदिर प्रांगण, नगर के देवी मां बैगीन डोकरी मंदिर में भव्य कार्यक्रम हुआ, पूरे नगर में भव्य शोभायात्रा जय स्तंभ चौक में एकत्र होकर भव्य आरती एवं कई घंटों तक आतिशबाजी का नजारा देखते बन रहा था। पूरा नगर भगवा ध्वज व रोशनी से सजा हुआ था। ऐसा दिवाली कली युग में कभी नहीं मनाया गया, यह पल अविस्मरणीय रहा हैं, यह कार्यक्रम नगर के सभी लोगों के द्वारा अपने-अपने समर्थ और भाव अनुसार किए पुलिस प्रशासन, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, एवं सभी प्रशासन का विशेष सहयोग रहा है। इस भव्य व दिव्य कार्यक्रम के आयोजन और भक्तिमय समरसता भाव को जगाने के लिए आरएसएस के विकास खंड घरघोड़ा के कार्यवाह डॉ. राधेश्याम यादव ने सभी को सादर साधुवाद ज्ञापित करते हुए समस्त नगर व विकास खंड घरघोड़ा के लोगों पर प्रभु श्रीराम की कृपा सदैव बनी रहे इसकी कामना किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here