जोहार छत्तीसगढ़ – बेमेतरा।
बेमेतरा जिले मे बिना फिटनेस के मोटरसाइकिल से लेकर माजदा डम्मफर ने आवागमन फर्राटे भर रहे है जिसमें न तो जिले के अधिकारी व जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान और न ही किसी प्रकार से जांच की जा रही हैं बल्कि खाना पूर्ति जैसे जांच कही कही होने की बात आती रहती है जिसमें चालान काटा जाता है उसके बाद उस वाहन कों वही उसकी मालिक कों जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाता हैं । ऐसे में चालान कटने के बाद उस वाहन कों मालिक द्वारा फिर फर्राटे भर भर कर चलाने लग जाते हैं यही नही बल्कि विभाग की लचर रैव्या भी सामने आ रही हैं जबकि जिला बनने के बाद जगह जगह पुलिस ट्रेफिक की जवान तैनाथ शीघनल चौक पर दिखाई देते हैं लेकिन और कई सारे चौक मौजूद है ।
बिना फिटनेस के टूटी डॉलिया के सहारे बिना फिटनेस के डमफर में मैन रोड से दोनंद लेजा रहे
बेमेतरा के चौक से शाम कों गुजरने समय एक ऐसे डम्मफर पर लोगों की नजर पड़ी जिस पर नजर जाने के बाद ध्यान कही और जाने कों पसंद नहीं किया देखेंगे इस माजदा दम्मफर की व्यवस्था कों आखिर कैसे किसी अधिकारी का ध्यान इधर नहीं जाती जिले में अधिकतर ऐसे वाहन देखने कों मिलते हैं