जोहार छत्तीसगढ़-नारायणपुर।
अयोध्या में आज ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ हैं तो दूसरी ओर इस समारोह को और भव्य बनाने के लिए देश भर के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है थी। इसी क्रम में आज प्राण प्रतिष्ठा के दिन नारायणपुर समीप पतराटोली ग्राम में भगवान हनुमान की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। क्षेत्र के पतराटोली गांव स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में सोमवार को महावीर हनुमान जी की प्रतिमा की वैदिक मंत्रोचार से प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इसको लेकर क्षेत्र में शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकली गयी। कलश यात्रा हनुमान मंदिर से निकलकर पूरे क्षेत्र में होते हुए ईब नदी पहुंची। जहां आरती के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर वहां से गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए गांव में भ्रमण कराया। फि र नवनिर्मित हनुमान मंदिर पहुंचकर यह समाप्त हुई। रविवार सुबह ग्रामीणों के आस्था एवं विश्वास के तहत नवनिर्मित मन्दिर पर 24 घंटे का अनुष्ठान अखंड हरे राम, हरे कृष्ण संकीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ। संकीर्तन में आयी संकीर्तन मंडलियों ने बड़े ही उत्साह से संकीर्तन में भाग लिया। हरे राम, हरे कृष्ण के संकीर्तन से 24 घंटे संगीतमय रस की बर्षा से गांव व आसपास के इलाके का वातावरण भक्तिमय हो गया। उसके बाद सोमवार को बाद वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गयी। इस हनुमान मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार भंडारे के साथ संपन्न हुआ। तीन दिन तक चले इस समारोह के दौरान बच्चों व बुजुर्गों के अलावा खासकर नवयुवक युवतियों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला। पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर चंदन टिका लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को सफ ल बनाया।आयोजन के दौरान जहां पहले दिन श्रद्धालु महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा में हिस्सा लिया। समारोह के आखिरी दिन आचार्य वैजनाथ नन्दे की अगुवाई में भगवान नंदे ने शास्त्रोक्त विधान से बजरंगबली के विशाल प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की। कार्यक्रम में रामप्यारे कुशवाहा,नीलाम्बर यादव,बैधनाथ यादव, शंकर यादव,सुन्दरसिंह,बालकुंवर,सुनील राम,विजय कुशवाहा संजय कुशवाहा,जानकी सिंह,ललीता कुशवाहा,देवमती,उमा,सहित बड़ी संख्या में महिलाएं.पुरुष युवतियां व युवक शामिल रहे, जो रंग.विरंगे वस्त्र धारण कर हाथ में पताका लिये मन्दिर प्रांगण में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफ ल बनाया।