Home छत्तीसगढ़ विकसित भारत संकल्प यात्रा: हर वर्ग के लोग हो रहे लाभान्वित, ग्राम...

विकसित भारत संकल्प यात्रा: हर वर्ग के लोग हो रहे लाभान्वित, ग्राम पंचायत रनपुर और कालिया में पहुंची यात्रा, स्वास्थ्य शिविर में किया सिकलसेल, एनसीडी की जांच

86
0

जोहार छत्तीसगढ़-नारायणपुर।

जिले भर में इन दिनों विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा। शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ हाथों.हाथ वंचित पात्र लाभार्थियों का पंजीयन भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को पहुंचाने के लिए वाहन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविर के दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जा रही हैं। वही स्वास्थ्य शिविर में सिकलसेल, एनसीडी की जांच भी की जा रही है। यह यात्रा ग्राम पंचायत रनपुर, कलिया सहित में पहुंची। जहां लोगों को यात्रा का उद्देश्य व केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान आमजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई। यात्रा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके पात्र लाभार्थी मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों कोअपनी सफ लता की कहानी सुना रहे हैं और उन्हें लाभ लेने प्रेरित कर रहे हैं। लाभार्थी स्वयं बता रहे हैं कि उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऑटोमैटिक पेंशन व राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन को आसान बनाया है। यह यात्रा जिले भर में की जा रही इस यात्रा का मकसद उन वंचित लोगों तक पहुंचना है जो सरकार की योजनाओं के तहत योग्य हैं। प्रत्येक जनता को केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति जागरूक करने के साथ.साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ देना है। इस कार्यक्रम के अथिति जिला पंचायत सदस्य रीना बरला ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार ने जनता और किसानों के लिए जो योजना चलाई है जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ जनता तक नही पहुंच पा रहा है योजनाओं का लाभ मिल सके जिसके तहत यह यात्रा की जा रही है, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने किसान और गरीबो के कल्याणकारी किया जा रहा है, संकल्प यात्रा में शम्भूनाथ चक्रवती,जनपद सदस्य अजय सूर्यवंशी,सरपंच अशोक एक्का,उप सरपंच मनोज नायक,राजकुमार चौहान, शोभनाथ चक्रवती,राजेन्द्र चौहान, स्व सहायता समूह,मितानिन, एनएम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here