Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों पर ईडी की नजर?

धरमजयगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों पर ईडी की नजर?

1094
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। प्रवर्तन निर्देशलय ईडी आज कल देश भर में बहुत ज्यादा चर्चाओं में है एक समय ऐसा था जब ईडी का नाम दूर-दूर तक सुनाई नहीं देता था, पर अब हाल ऐसा हो गया है की हर दिन कही ना कही से ऐसी खबर सामने आ जाती है जिसमे ई डी कार्यवाही कर रही हो। अब ऐसी खबर आ रही हो की धरमजयगढ़ में कई बड़े-बड़े अधिकारी-कर्मचारियों के यहां ईडी का छापा पड़ सकता है क्योंकियहां ऐसे कई कर्मचारी है जो दिखने में सामान्य से लगते हैं पर भ्रस्टाचार के मामले मे नेताओं से भी आगे निकल चुके हंै। इनके लिए लाखों करोड़ रूपये कमाना बाए हाथ का खेल हो गया है, जो सरकार के नजर में नहीं आता और ना है इसका कोई टैक्स सरकार को दिया जाता है। धरमजयगढ़ दिखने में सामान्य सा शांति प्रिय जगह है इसीलिए यहां अधिकारियों की मौज हो जाती है? क्योंकि कोई आवाज उठाने वाला व्यक्ति नहीं होता इसी वजह से अधिकारी कर्मचारी जमकर छोटी-छोटी कामों के लिए भी लाखों रूपये की मांग करते हंै जिससे मजबूरी में आकर लोगों को लाखो रूपये घूस के तौर पर देने पड़ता है। लेकिन अब सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरे आ रही की धरमजयगढ़ में कई अधिकारियों के यहां ईडी का छापा पडऩे की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ के कई अधिकारी-कर्मचारियों का नाम ईडी के लिस्ट में हैैं। अगर ईडी धरमजयगढ़ के शासकीय कर्मचारियों के यहां कार्यवाही करती है तो बड़ा खुलासा हो सकता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here