Home छत्तीसगढ़ टेमरी में गुणवत्ताहीन धान खपाए जाने पर 151 क्विंटल धान जप्त, सहायक...

टेमरी में गुणवत्ताहीन धान खपाए जाने पर 151 क्विंटल धान जप्त, सहायक समिति प्रबंधक बंजारे को कारण बताओ नोटिस जारी

441
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

धान खरीदी केन्द्र टेमरी में धान की गुणवत्ता को लेकर की जा रही शिकवा,शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उप पंजीयक सहकारी संस्थाये बेमेतरा को जांच करने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारी ने 15 जनवरी सोमवार शाम 6.30 बजे समिति के धान उपार्जन केन्द्र टेमरी में पल्लवी मेश्राम, सहकारिता विस्तार अधिकारी विख नवागढ़, सी.के. सोनी, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.दुर्ग शाखा नांदघाट एवं दुष्यंत मारकण्डेय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को जांच हेतु भेजा। अधिकारियों ने अमरकांत एवं गजरतन बंजारे द्वारा लाये गये धान की गुणवत्ता, नमी को परखा। जांच में पाया गया कि धान 21.6 प्रतिशत व 17.9 प्रतिशत नमी है। धान के भरे बोरो में से कुछ बोरो के धान का सैम्पल, नमूना हेतु निकाला गया जो की खराब व गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया है। अमरकांत 52.80 क्वि धान एवं गजरतन बंजारे 98.80 क्वि. धान किस्म सरना कुल 151.60 क्वि. कुल 379 बोरी धान को जप्त कर समिति को सुपुर्द किया गया है। उक्त कृत्य के लिए गजरतन बंजारे, सहायक समिति प्रबंधक, सेवा सहकारी समिति मर्यादित टेमरी, पंजीयन क्रमांक 1253 विकासखंड, नवागढ़, जिला,बेमेतरा छग के विरूद्ध छ.ग. सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here