जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
26 जनवरी के दिन पूरे देश में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है देश के सभी जगहों पर नियमित रूप से इस दिन झंडा फहराया जाता है और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात रैली निकाल कर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी स्कूलों के बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते है ऐसा है आयोजन दसको से धरमजयगढ़ में होता आया है लम्बे समय से कोरोना के चलते कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था। जिसके कारण सिर्फ स्कूलों में झंडा फ हराकर कार्यक्रम का अंत कर दिया जाता है पर जैसे-जैसे कोरोना का असर धीरे-धीरे खतम होने लगा बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन होना प्रारम्भ होने लगा इस वर्ष भी ऐसा लग रहा था कोरोना के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया जायेगा पर दोपहर 2 बजे एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल, तहसीलदार भोजकुमार डहरिया के नेतृत्व में सभी विभागो का मीटिंग रखा गया। जिसमे सभी स्कूलों से प्रतिनिधित्व करने स्कूल शिक्षक आये थे और कई विभाग के कर्मचारी अपने विभाग का प्रतिनिधित्व करने आये थे जिनके बीच कार्यभार का बटवारा कर दिया गया है जिसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तह्त महिला कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम के साथ उपस्थित सभी लोगों को हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया जिसके बाद सभी के द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मे हिस्सा लिया गया। गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है जिसमे फ्र ांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों वर्ष 2024 के मुख्य अतिथि हैं।