दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि सीएम केजरीवाल को बार-बार नोटिस भेजना उन्हें गिरफ्तार करने और लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने की साजिश का हिस्सा है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ED गुरुवार यानी आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेड करेगी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
वहीं आम नेता और दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया कि खबर आ रही है, ईडी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर सुबह छापेमारी करने जा रही है। गिरफ्तारी की भी संभावना है।
आप इस तरह के नोटिस से नहीं डरती: आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा था कि ईडी ने सीएम केजरीवाल के बार-बार लिखित अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है, जिसमें यह बताने की मांग की गई है कि उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ईडी से बार-बार पूछा कि वह बताएं कि उन्हें पूछताछ के लिए किस हैसियत से बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप इस तरह के नोटिस से नहीं डरती। बता दें कि आतिशी के अलावा राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने भी दावा किया कि ईडी सीएम केजरीवाल के निवास पर रेड डालेगी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
सीएम केजरीवाल के आवास पर रेड
वहीं दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी ईडी के नोटिस के समय पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने भी एक्स पर लिखा, सुनने में आ रहा है गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ़्तार करने वाली है।
आबकारी नीति का पूरा मामला सियासी
इससे पहले सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी ने अब तक यह जवाब नहीं दिया है कि सीएम केजरीवाल को गवाह या आरोपी, किस तौर पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति का पूरा मामला सियासी है और केंद्र सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रची है। आप नेता ने कहा कि जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी निर्दोष साबित होंगे।