जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ सिविल न्यायालय में 2 माह से मजिस्ट्रेट नहीं है, मजिस्ट्रेट की न्यूक्ति नहीं होने से पक्षकारों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। मजिस्ट्रेट नहीं होने से पक्षकारों के साथ-साथ स्थानीय अधिवक्ताओं को भी परेशान होना पड़ रहा है जिससे नाराज अधिवक्ता संघ धरमजयगढ़ द्वारा 3 जनवरी 2024 से आंदोलन करने की बात कही है। हम आपको बता दे कि धरमजयगढ़ में पदस्थ मजिस्ट्रेट अमित मात्रे अपने पद से मई 2023 में इस्तीफा दे दिया था, उनकी इस्तीफा स्वीकार होने से 30 अक्टूबर से धरमजयगढ़ सिविल न्यायालय मजिस्ट्रेट विहिन हो गया है। धरमजयगढ़ न्यायालय में मजिस्ट्रेट नहीं होने से सभी न्यायालयीन कार्य घरघोड़ा न्यायालय में संपादित किया जा रहा है। ऐसा होने से पक्षकारों को अर्थिक क्षति के साथ-साथ समय भी अधिक लग रहा है। अधिवक्ता ने बताये कि न्यायालय में मजिस्टे्रट नहीं होने से हम लोगों को परेशानी हो रही है जिसके कारण न्यायालय में मजिस्ट्रेट की मांग करते हुए 3 जनवरी से सिविल न्यायालय के सामने आंदोलन करेंगे।