जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ क्षेत्र के लिए एक मात्र सिविल अस्पताल होने के बाद भी इस अस्पताल की अव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल के वार्डों में गंदगी की ढेर देखने को मिलता है साफ-सफाई नहीं के बराबर होता है। अस्पताल में भर्ती मरीज स्वास्थ्य होने के बजाए बीमार पडऩे लग जायेंगे ऐसी गंदगी अस्पताल के वार्डों में है। इन सब अव्यवस्था को देख मंडल अध्यक्ष गोकुल यादव अस्पताल प्रबंधक पर भड़क गये और जल्द ही व्यवस्था को सुधारने की हिदायद दे दिए। हम आपको बता दे कि मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव 31 दिसंबर को अचानक सिविल अस्पताल निरीक्षण करने पहुंंचे, और अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्डों में गंदगी ही गंदगी दिखाई दिया, गंदगी देख मंडल अध्यक्ष यादव भड़कते हुए अस्पताल को साफ-सफाई रखने की बात कही। बताया जा रहा है कि अस्पताल के सफाई कर्मियों को कई माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण सफाई कर्मियों में अस्पताल प्रबंधन के ऊपर नाराजगी जाहिर करते हुए सही तरीके से अस्पताल की साफ सफाई नहीं कर रहे हैं। सिविल अस्पताल के किलकारी का तो बहुत ही बुरा हाल है किलकारी यानी की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए भार्ती किया जाता है लेकिन किलकारी में तो ऐसा लग रहा था कि कई माह से झाडू नहीं लगा है इतना अधिक गंदगी देखने को मिला। जब प्रसव के लिए आये मरीज ने सफाई कर्मी से किलकारी को सफाई करने की बात कहीं तो सफाई कर्मी ने बताई की चार माह से अस्पताल प्रबंधन वेतन नहीं दे रहे हैं।