जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
चुनाव नजदीक आते ही धरमजयगढ़ की जनता उम्मीद लगायी बैठी थी की सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी बरती जाएगी कुछ दिनों पहले पूर्व जिला कलेक्टर द्वारा कहा गया था की सड़क निर्माण कार्य में तेजी बारती जाए वही सड़क निर्माण कछुए की गति से चल रहा क्षेत्रीय विधायक लालजीत द्वारा एक निजी चैनल के इंटरव्यू में कहा गया था की 100 टन छमता का रोड बनवाया जा रहा उनकी इस दावे की पोल पहली बरसात में ही खुल गई। 100 टन छमता वाला रोड बारिश की कुछ बूंदे ही बहा ले गई। सड़क का निर्माण शुरू हुआ तो लगा कि अब गड्ढों व हिचकोलों से राहत मिलेगी। लेकिन जहां डामरीकरण हुआ वहा की सड़के कुछ महीने मे उखड़ गई और जहां डामरीकारण नहीं हुआ वहा अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पड़ी गिट्टी व चारो तरफ धूल से वाहन चालकों को आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता। गड्ढे युक्त सड़कों से स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे स्कूल पहुंचते उनका यूनिफार्म धुल से लथपथ हो जा रहा। अन्य लोगों को आस पास के गांव जो कुछ किलोमीटर की दुरी पर है वहां से तहसील आने में घंटो का सफ र तय करना पड़ रहा। धरमजयगढ़ से अन्य तहसील जाने में घंटो-घंटो का समय लग जा रहा ठेकेदार द्वारा धुल से निवारण के लिए लगातार पानी छिड़काव की बाते तो कही जाती है पर वर्तमान में पानी छिड़काव को लेकर जो स्थिति बनी हुई है उससे देखकर लगता है की सड़क निर्माण तो दूर ठेकेदार पानी छिड़काव का काम भी सही से नहीं कर पा रहे। इन सब के बीच आम जनता बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी है। जनता की परेशानी का निवारण करना क्षेत्रीय विधायक की प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसमे विधायक की असफलता साफ दिखाई दे रही है।