Home छत्तीसगढ़ स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता महा रैली का किया आयोजन,आब्र्जवर ने किया...

स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता महा रैली का किया आयोजन,आब्र्जवर ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन,खुमरी पहनाकर किया आब्र्जवर का स्वागत

81
0

जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार के निर्देश पर शत प्रतिशत मतदान हेतु विकासखण्ड मुख्यालय पलारी एवं कसडोल में मतदाता जागरूकता महा रैली एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पलारी में 5 हजार एवं कसडोल में लगभग 1 हजार से अधिक स्कूली एवं कॉलेज बच्चें, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं, अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम को आकर्षक एवं व्यापक जागरूकता संदेश देने के लिए वृहद रंगोली एवं नुक्कड़,नाटक का भी आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक की प्रस्तति स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पलारी के बच्चों द्वारा किया गया। पलारी नगर में उक्त रैली शहर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए स्वामी आत्मानंद स्कूल में समापन किया गया। इसी तरह कसडोल में भी रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कसडोल विधानसभा के आब्र्जवर डॉ. राजेन्द्र भारूड़ भी उपस्थित रहे। उन्होनें बच्चों का उत्साहवर्धन किया साथ ही आब्र्जवर डॉ राजेन्द्र भारूड का स्थानीय परम्पराओं के तहत खुमरी पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के नेत्त्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रैली में बच्चों के द्वारा हम सब ने ठाना है निष्पक्ष मतदान कराना है,दामाखेड़़ा से सोनाखानए करेंगें शत प्रतिशत मतदान जैसे अन्य नारों का उपयोग करते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस दौरान सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू, उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर,जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा, रोहित नायक,लायजनिंग अधिकारी, एनआर,एलएम से ज्योति पटेल, प्रतिभा टोण्डरे, सावित्री वर्मा, रूखमणी कोसरिया, योगिता कोसरिया सहित अमेरा,मुझ़पार, वटगन, रोहांसी कलसटर के सदस्य गण एवं पंचायत विभाग विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गौरतलब है कि जिले के विभिन्न गांवों जिसमें विशेष रूप से 70 प्रतिशत से कम मतदान केंद्रों स्वीप की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम ऐसे ग्रामों की सहभागिता अधिक रही। स्वास्थ्य विभाग के टीम ने भी किया लोगों को जागरूक बलौदाबाजार नगर के गार्डन चौक में स्वास्थ्य विभाग के टीम एवं स्कूल शिक्षा विभाग के बच्चों सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली छा़त्र-छात्राओं द्वारा सुवा नृत्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान डॉ राजेन्द्र भारूड, जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीपीएम अनुपमा तिवारी, पं.चक्रपाणी शुक्ल स्कूल प्राचार्य सिंह, पंचायत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here