Home Uncategorized विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

139
0

जोहार छत्तीसगढ़ – कसडोल।

स्व दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में व्यवहार न्यायालय कसडोल के तत्वाधान में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन जिसमे उपस्थित मुख्य अतिथि एच के रात्रे (न्यायधीस कसडोल व्यवहार न्यायालय ) छात्रों को कानूनी प्रक्रिया विस्तार से जानकारी दिया गया।

जिसके, अंतर्गत लोक अदालत, दहेज प्रथा प्रातणित, महिला शोषण, टोनही प्रताड़ना, महिला बाल आयोग अधिनियम व विस्तार से कानूनी अधिनियम बताया गया जिसमे उपस्थित व्यवहार न्यायालय कसडोल से अधिवक्ता धनंजय अजगले, व महाविद्यालय प्राचार्य मेजर एच के एस गजेंद्र वरिष्ट प्राध्यापक आर जोशी, खुरसीद खान, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन जी व महाविद्यालय छात्र- छात्राएं सूरज यादव,चंदन जायसवाल, अभिषेक नवरंगे , रमन मिरी, रूकमनी पंकज, ऋतिक सेन,नगमा टंडन, दुर्गेश,सभापति, दीनानाथ,अल्का पैकरा,अनीश, आयूब पंकज, लोकेश, अनीश,अजय भारद्वाज, व समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राएं व महाविद्यालय समस्त छात्रागण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here