Home छत्तीसगढ़ सड़क की उड़ती धूल से परेशान जनता विधायक के आंखों पर झोंकेगी...

सड़क की उड़ती धूल से परेशान जनता विधायक के आंखों पर झोंकेगी धूल

1219
0
????????????

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के सड़कों का हाल बहुत ही खराब है, खराब सड़क के कारण पिछले विधानसभा चुनाव में जनता रायगढ़ जिले में भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया था। 5 विधानससभा क्षेत्र होने के बाद भी एक भी सीट पर भाजपा अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाए थे, और पांचों विधानसभा में कांग्रेस जीत दर्ज किया था। भाजपा खराब सड़क के चलते सिर्फ रायगढ़ जिले ही नहीं जशपुर जिले के तीनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। हम अगर बात करें रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ की तो धरमजयगढ़ क्षेत्र के चारों तरफ की सड़कों का हाल इतना खराब है कि आपको सड़क का हाल देखकर शर्म आने लगेगा ये बोलने की हम धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं। खराब सड़क के कारण जहां आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं सबसे बड़ी समस्या सड़क में उड़ती धूल है। यदि कोई मुख्य मार्ग में एक किलोमीटर भी चलता है तो उसका हुलिया बदल जाता है। साइकिल, मोटरसाइकिल से साफ सुथरा स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल पहुंचते-पहुंचते धूल धूसरित हो जाते हैं। वहीं आम जनता भी मजबूरी में धूल से भरा हुआ सड़क का उपयोग कर रहा है। इस धूल के कारण न जाने कितने लोग गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे होंगे। सांस से संबंधित बीमारी होने की संभावना जताई जा रही है। लगता सड़क की उड़ती धूल से परेशान जनता इस बार विधायक के आंखों में धूल झोंकेगी। क्योंकि सड़क को विधायक तो क्या प्रदेश की मुखिया बघेल आकर यहां बड़ी-बड़ी बातें कही थी। बरसात से पहले चमचमाती सड़क क्षेत्रवासियों को मिलेगा। जिसके लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को साथ में ले कर आए थे। तब जनता को उनके बातों पर भरोसा हो गया था कि भुपेश है तो भरोसा है, लेकिन सब भरोसे पर पानी फि र गया। खैर विधानसभा का चुनावी बिगुल फूं क चुका है। सड़क का हाल देखकर क्षेत्र की जनता 17 नवंबर को इनके भाग्य की फैसला करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here