जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़।
कल से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। जगह-जगह मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा अर्चना की जाती है। वहीं अनेकों जगह रावण दहन के साथ-साथ दशहरा उत्सव मनाया जाता है। नवरात्र में माता के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना होती है। नवरात्रि पर्व को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ डिगेश पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा ने धरमजयगढ़ क्षेत्र के मंदिर समिति एवं दुर्गा पूजा समितियों की बैठक ली। जिसमें एसडीएम पटेल ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसे ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना एवं कार्यक्रमों का आयोजन करें। पूजा एवं कार्यक्रमों राजनीति से संबंधित कोई गतिविधि न हो। एसडीओपी मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार डीजे बजाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। नियमानुसार अनुमति लेकर ही लाउडस्पीकर का उपयोग करें। कार्यक्रमों में सुरक्षा के लिए समिति अपनी वॉलिंटियर्स रखें। चोरी, चैन स्नेचिंग से बचने लोगों को जागरूक करने पोस्टर लगाएं। वहीं मिश्रा ने अपराधिक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, उपनिरीक्षक देवांगन, दशहरा मैदान, बस स्टैंड, नीचेपारा, बायसी कालोनी, पतरापारा के समिति, शासकीय मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।