जोहार छत्तीसगढ़-कसडोल।
स्व. दौलत राम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में केंद्र भारत सरकार द्वारा संचालित मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत निकाली गईं कलश यात्रा जिसमे सभी सम्माननीय स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी मेरा देश का आगाज करते हुए रैली उद्धबोधन के साथ वीर जवानों को नमन करते हुए, तथा इस भारतभूमि का गुणगान करते हुए कलश यात्रा निकाली गईं। जिसमे उपस्थित वरिष्ट प्राध्यापक पटेल द्वारा मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से प्रेरित किया तथा देश राष्ट्र में समर्पित वीर जवानों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया तथा, हमेशा देश राष्ट्र में न्योछावर के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमे उपस्थित वरिष्ट प्राध्यापिका खुरसिद खान, कार्यक्रम अधिकारी व्ही टंडन द्वारा सभी स्वंसेवकों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित मेरी माटी मेंरा देश, कार्यक्रम के अंतर्गत हमेशा अपने देश राष्ट्र भावना की दृष्टि से छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया तथा देश में न्योछावर करने वाले वीर जवानों को नमन किया तथा मेरी माटी मेरा देश को माटी का नमन किया तथा विरो को नमन करते हुए कार्यक्रम देश राष्ट्र का भावना प्रेरित किया गया। जिसमे उपस्थित वरिष्ट सीनियर सूरज यादव, प्रीतम जायसवाल, चंदन जायसवाल,अभिषेक नवरंगे, ओम,रासेयो के महादलनायक रमन मिरी, महादलनायिक मीनाक्षी बैरागी, उपमहादलनायक रितिक सेन, उपमहादलनायिक फ ुलेश्वरी बंजारे, व स्वन्यमसेवक रूकमणी पंकज, आदित्य पंकज, करिश्मा मधुकर, समीर कोसारिया, दुर्गेश,सभापति, समीक्षा, अल्का,गोमती, निकिता, ऋ तु, बबली, रुद्र, अजय,लोकेश, विशाल,तनु, संजय,गुलशन, नीलकमल ,दीपांशु, नेहा, दीनानाथ,केशव,नरेंद्र, विनू,नीलम,निकिता, व सभी सम्माननीय स्वयंसेवक उपस्थित थे।