Home छत्तीसगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम, एसडीओपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम, एसडीओपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

744
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग शांतिपूर्ण मतदान कराने तैयारी पूरी कर चुकी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए धरमजयगढ़ में भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिगेश पटेल, तहसीलदार भोजराम डहरिया, एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। थाना परिसर से बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस चौक, नीचेपारा से होते हुए महात्मा गांधी चौक होते हुए थाना परिसर में संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च से पहले एसडीएम एवं एसडीओपी ने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बता दें कि पुलिस विभाग विशेष अवसर पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती है। वहीं शरारती व असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की संदेश देती है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और किसी भी तरह की छोटी सी छोटी अप्रिय हलचल की खबर कतई सामने न आए। धरमजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में जनाधिकार का प्रयोग हो इसी उद्देश्य के साथ शांत फि जा में अपने सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मताधिकार का लोग प्रयोग कर सकें। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी, निरीक्षक अमित कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here