Home छत्तीसगढ़ अपराधियों पर तीसरी आंख की पैनी नजर, धरमजयगढ़ पुलिस लगवा रही सीसीटीवी...

अपराधियों पर तीसरी आंख की पैनी नजर, धरमजयगढ़ पुलिस लगवा रही सीसीटीवी कैमरे

488
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए धरमजयगढ़ पुलिस सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी कर रही है। सीसीटीवी लगाने के लिए पुलिस ने पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता से चर्चा कर स्थान निर्धारित किया है। थाना प्रभारी धरमजयगढ़ अमित कुमार तिवारी ने बताया अपराध को नियंत्रित करने के लिए सभी छोटे रास्तों, गलियों और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे न होने से किसी भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी बेखौफ फरार हो जाते हैं। लेकिन अब शासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों मार्गों और प्रतिष्ठानों की निगरानी के लिए लगवाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर भागते समय सड़क की तरफ लगे किसी भी कैमरे की निगरानी में आने से बदमाश की पहचान होने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी। इन कैमरो का कंट्रोल थाना धरमजयगढ़ के अंतर्गत रहेगा। इससे 24 घंटे पुलिस की अपराधियों पर कड़ी नजर रहेगी। धरमजयगढ़ का हृदय स्थल गांधी चौक में चारों दिशाओं के लिए सीसीटीवी, जयस्तंभ चौक, पीपरमार चौक सहित अनेक स्थानों को चिन्हांकित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here