जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में विधानसभा के सभी गांव के मरीज इलाज करने के लिए आते हैं कुछ मोटर साइकिल के माध्यम से तो कुछ बस के माध्यम से आते हैं नवागढ़ से विधान सभा क्षेत्र के अंतिम गांव आमलडीहा की दूरी 45, कठौतिया 20, गाडामोर 10 किलोमीटर है इन गावों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं परंतु ओपीडी का वर्तमान समय सुबह 9 बजे से 1 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक निर्धारित है। जिसके कारण से मरीजों को पैथोलाजी, एक्स-रे दवाई लेने में असुविधा होती है। इसलिए युवा जन सेवक लक्ष्मी कांत ठाकुर ने आज अनुविधागीय अधिकारी को समय में परिवर्तन करने ज्ञापन सौंपा। लक्ष्मी कांत ठाकुर ने मांग किया है कि ओपीडी का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया जाय ताकि मरीजों को समय पर सही ईलाज मिल सके।