Home छत्तीसगढ़ हाथी के हमले से ग्रामीण घायल,इमरजेंसी टीम ने पहुंचाया अस्पताल

हाथी के हमले से ग्रामीण घायल,इमरजेंसी टीम ने पहुंचाया अस्पताल

1103
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज अंतर्गत मंगलवार की सुबह हाथी के हमले से एक ग्रामीण घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दुकालु कमलवंसी 9 बजे आस पास लोटान इलाके के कंपार्टमेंट पीएफ 481 के जंगल में पुटु उठाने को गया हुआ था। जहां एक नर दंतैल हाथी से दुकालू का आमना सामना हो गया। जिसके बाद वह बड़ी मुश्किल से जान बचा भागने में सफल हुआ। इस घटना की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से एमरजेंसी सेवा 112 को दी गई। जहां आरक्षक भवन कंवर व चालक रंजीत राठिया द्वारा तत्काल इवेंट पर पहुंच घायल दुकालु कमलवंसी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र छाल लाया गया। विभागीय टीम ने वहां घायल का उपचार कराया। घायल की स्थती को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं, विभाग द्वारा हाथी के क्षेत्र में विचरण होने की सूचना ग्रामीणों को देने के बाद भी ग्रामीण जान जोखिम में डालकर जंगलों में जा रहे हैं और ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here