Home छत्तीसगढ़ राठिया समाज से क्या नाराजगी विधायक लालजीत सिंह राठिया को – मनीष...

राठिया समाज से क्या नाराजगी विधायक लालजीत सिंह राठिया को – मनीष राठिया

530
0


जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया को राठिया कंवर समाज से आखिर क्या नाराजगी है यह सवाल भाजयुमो युवा नेता मनीष राठिया ने पूछा है । मनीष राठिया ने विधायक लालजीत सिंह पर राठिया कंवर समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक लालजीत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में 75 प्रतिशत मतदाता राठिया कंवर समाज के होने के बाद भी राठिया समाज को धरमजयगढ़ और घरघोड़ा अनुविभाग क्षेत्र में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। इससे सिद्ध होता कि लालजीत सिंह राठिया कंवर समाज को सिर्फ वोट बैंक की तरह उपयोग करते हैं। विधायक द्वारा आदिवासी समाज के क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र में सड़क की स्थिति बदतर है। कई क्षेत्र में सड़क के अभाव में इलाज के लिए मरीजों को कंधे पर उठा कर ले जाना पड़ता है। राठिया समाज के भोलेपन का विधायक लालजीत सिंह राठिया फायदा उठा रहे हैं। लेकिन इस बार राठिया समाज बदलाव का मन बना लिए है। समाज के लिए कितना किए है समाज देख लिया है अब समाज की बारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here