Home छत्तीसगढ़ तेंदुआ खाल तस्करी मामले में ओडिशा के दो आरोपी गिरफ्तार * उदंति...

तेंदुआ खाल तस्करी मामले में ओडिशा के दो आरोपी गिरफ्तार * उदंति सीतानदी टाईगर रिजर्व की एन्टी पोचिंग टीम और पुलिस साइबर सेल की संयुक्त कारवाई

215
0

जोहार छत्तीसगढ़-गरियाबंद। वन विभाग और पुलिस द्वारा जिले में तेंदुआ खाल के तस्करी को लेकर लगातार कारवाई कर रही है। बीते शुक्रवार की रात को उदंति सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम और पुलिस की साइबर सेल ने ओडिशा सीनापाली के बोडेन तक पिछा कर ओडिशा के खाल तस्कर को धर दबोचा। संयुक्त कारवाई में पहले नुआपडा के कंदर्प राणा को एक नग तेंदुआ खाल के साथ गिरफ्तार किया फि र 7 अक्टुबर को आरोपी के शिनाख्त पर मोहन बंजारा बामनीगुडा को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह इसमें संलिप्त अन्य पांच आरोपियो की तलाश जारी है।

गरियाबंद के गोहरापदर में सक्रिय थे खाल के पांच से छह तस्कर

ओडिशा के खाल तस्कर तेतलखुंटी और गोहरापदर मार्ग में सक्रीय थे जिसकी सूचना मिलते ही संयुक्त टीम मौके पर पहुंची टीम को आता देख तस्कर खा लेकर ओडिशा की और भागे जिनमें से एक को बोडेन में घेराबंदी कर दबोच लिया बाकि के आरोपी फ रार हो गये। फ रार आरोपियों में से एक को फि र गिरफ्त में लिया गया। और बाकि के लिये खरियार वन मंडल को सूचना कर दी गयी है।

राज्यस्तरीय उडनदस्ता और मुखबिर की सूचना पर हुई कारवाई

बीते 6 अक्टुबर को राज्यस्तरीय उडनदस्ता को मुखबिर से ये सूचना मिली थी की ओडिशा के खाल तस्कर छग के गरियाबंद में खाल के साथ सक्रीय है। वन मंत्री मोहम्मद के आदेश व पीसीसीएफ एम मर्सी बेल्ला के निर्देश और टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन के मार्गदर्शन पर अन्तर्राज्यीय गिरोह पर बड़ी कारवाई की गयी है।

तीर से शिकार करने के निशान पाये गये

संयुक्त टीम द्वारा पकड़े गये तेंदुआ खाल में तीर से शिकार करने के निशान पाये गये है। तेंदुआ खाल में चार सेमी का गहरा निशान है जिसे वन विभाग ने तीर के निशान के रूप में पहचान की है वही खाल सिर से पूंछ तक की लम्बाई 2 मीटर 70 सेमी है। पाये गये तीर के निशान से वन विभाग को अंदेशा है उदंति अभ्यारण्य में जंगली जानवरों का शिकार लगातार हो रहा है। और इसे रोकने वन विभाग भी लगातार कारवाई कर रहा है।

वन्य प्राणी अपराध अधिनियम के तहत कारवाई

वन विभाग आरोपियों को पकड़ बफ र जोन हेडक्वार्टर ध्रुवागुढी लाकर पूछताछ करने पर अपराध कबुले जाने से वन अपराध अधिनियम पीओआर 179/4 के तहत उन पर कारवाई कर रही है। मामले के विवेचक डिप्टीरेंजर चंद्रबली ध्रुव आरोपियों को न्यायलय पेश करने कागजी कारवाई में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here