जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ वनांचल क्षेत्र होने के बाद भी अनेक तरह की प्रतिभाओं से भरा हुआ है। जहां के लोग अब हर क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। अन्य क्षेत्रों की तरह कराटे के क्षेत्र में भी अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी यहां स्वर्णिम कहानी लिख रहे हैं। पिछले दिनों हुए कराटे चैंपियनशिप में सेंसई टारजन भारती के नेतृत्व में धरमजयगढ़ के प्रतिभागियों ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मेडल जीता है। चैंपियनशिप में शामिल सभी खिलाड़ियों को धरमजयगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने बधाई शुभकामनाएं दी है। थाना परिसर में प्रभारी ने सभी का परिचय जाना वहीं पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। बता दें कि कराटे एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा पिछले दिनों जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण में 3 दिवसीय स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में धरमजयगढ़ के बच्चों ने भाग लेकर कई पदक जीते।जिसमें कंचन महानंद को कुमिते काता में गोल्ड मेडल,रोशन भारती को गोल्ड मेडल, कोमल महानंद को सिल्वर, पीहू भगत को गोल्ड, आकाश सिल्वर और ब्रांज, ,शशिकांत,राजकिशोर, विपुल और गोविंद ने ब्रान्स मेडल हासिल किया है। राज्यस्तरीय इस प्रतियोगिता में अनेक जिले के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए थे। बच्चों के जीत पर धरमजयगढ़ के अनेक गणमान्य लोगों ने भी बधाई शुभकामनाएं दी है।