Home छत्तीसगढ़ यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन संपन्न

यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ का द्वितीय स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन संपन्न

388
0


जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीर।
सामाजिक संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मेलन बड़े उत्साह और धूम-धाम से समाज के सक्रिय सदस्य और चिंतकों के साथ जिला जांजगीर स्थित सांस्कृतिक भवन में मनाया। इस अवसर पर यादव समाज से विभिन्न जिला और क्षेत्र से साथी उपस्थित रहे वरिष्ठ, युवा, बच्चे,सम्माननीय नारी शक्तियों ने बड़े उत्साह से समाज के कार्यक्रम में शामिल रहे। आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ नेता मोती लाल देवांगन, अजीत सिंह,कमलेश सिंह, रफ ीक सिद्धिकी ने समाज के साथ जय माधव जय यादव के जय घोष में समाहित हुए। यादव एकता मंच के सक्रिय पदाधिकारी और सदस्यों ने सराहनीय प्रयास किया। महासागर रूपी जनसंख्या वाला यादव समाज आज टुकड़ों टुकड़ों में वर्ग भेद, द्वेष, निजी स्वार्थ, और अन्य कारणों से यादव एकता में पिछड़ रहे हंै। जबकि हमसे छोटे-छोटे जनसंख्या वाला समाज अपनी सामाजिक एकता के कारण मजबूत बन गए है। यदि समय रहते यादव समाज जागरूक नहीं होगा तो सामाजिक विकास संभव नहीं होगा। इसे समाज के चिंतकों को समझना होगा और सभी को एक मंच में आकर संगठित होकर यादव एकता निर्माण करना होगा। इसी उद्देश्य से गठित सामाजिक संगठन यादव एकता मंच छत्तीसगढ़Ó ने छत्तीसगढ़ राज्य के आरंभ से अंतिम छोर तक सामाजिक जागरूकता अभियान का शंखनाद किया है। जिसमे सभी क्षेत्रों से यादव रत्न जुड़ रहे है। और अल्प समय में ही सक्रिय साथियों के प्रयास से आश्चर्य जनक उपलब्धि प्राप्त हुआ है। इसी परिपेक्ष्य में यादव एकता मंच छत्तीसगढ़ अपनी द्वितीय स्थापना दिवस जांजगीर में सफलता पूर्वक मनाया। प्रथम स्थापना दिवस कोरबा में मनाया गया था। अपील-यादव समाज की मजबूत और अखंड एकता के निर्माण के लिए यादव एकता मंच छत्तीसगढ़Ó के अभियान का हिस्सा बने और सामाजिक अभियान में शामिल होकर साथ, सहयोग, मार्गदर्शन देवे। आपका नेक कार्य और एक कार्य यादव एकता निर्माण में नीव का पत्थर बनेगा। तो आइए समाज कल्याण के आप हम साक्षी और सहयोगी बने जय माधव जय यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here