Home छत्तीसगढ़ उप अभियंता डीएस चौहान निलंबित, गंभीर अनियमितता का आरोप

उप अभियंता डीएस चौहान निलंबित, गंभीर अनियमितता का आरोप

1210
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग धरमजयगढ़ में पदस्थ डीएस चौहान उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नवा रायपुर अटल नगर द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उप अभियंता डीएस चौहान द्वारा धरमजयगढ़ से हाटी मार्ग में 6.30 किमी में ग्रेड-1 तथा हाटी से छाल मार्ग में 1 किमी में किया गया डीबीएम कार्य अमानक स्तर का संपादित कराकर गंभीर अनियमितता बरती गई है। इसके लिए उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण चौहान उप अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र बिलासपुर निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता की पात्रता होगी। बता दें कि खरसिया से पत्थलगांव तक नए सड़क को मंजूरी मिली है। सड़क निर्माण का ठेका श्री जी इंफ ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला है। सड़क का निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता कई बार आंदोलन कर चुके हैं। इस सड़क निर्माण में बरती जा अनियमितता को लेकर दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here