जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर शासन-प्रशासन द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाता है। रायगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है। जिसमें धरमजयगढ़ से स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा बड़ा भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ मधुलिका सिंह ठाकुर ने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो में पदस्थ आरएचओ महिला आशा बड़ा को पदीय कर्तव्यों का उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि उपस्वास्थ्य केंद्र बोरो वनांचल क्षेत्र में है जहां के आश्रित गांवों में बरसात के दिनों में आने जाने में परेशानी होती है। लेकिन आशा बड़ा ने शासन के स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्यक्रमों को क्षेत्र में पहुंचाकर उसका लाभ ग्रामीणों को दिलाया है। कोरोना कॉल में भी अच्छे कार्य के लिए आशा बड़ा सम्मानित हो चुकी हैं।