जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेसी विधायक के प्रति इतना अधिक खुश हुए कि उन्होंने विधायक लालजीत को इसबार की विधानसभा चुनाव में 60 हजार वोट से जीतने का आर्शीर्वाद दे दिया। ये खबर नगर में आग की तरह फैल गई और चौक चौराहों में बस इसकी ही चर्चा होने लगी। आखिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि भाजपा के खास होने के बाद भी खुले मंच से कांग्रेसी विधायक को 60 हजार वोट से जीतने की बात कह दी। दर असल मामला है 10 अगस्त की, श्रमजीवी पत्रकार संगठन धरमजयगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया रहे, उस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं जनकर्म के पत्रकार विजय अग्रवाल भी शामिल हुए थे। विजय अग्रवाल को पत्रकारों को संबोधन करने को बोला गया तब भाजपा कार्यकर्ता विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक लालजीत पहली बार 20 हजार वोट से जीत हासिल किये थे, दूसरी बार 40 हजार वोट से और इस बार की चुनाव में 60 हजार वोट से जीत हासिल करेंगे। 60 हजार वोट से जीतने की बात अब नगर के हर गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है। मजेदार बात है कि ऐसे में धरमजयगढ़ विधानसभा में भाजपा को जीत पाना मुश्किल होता दिख रहा है। जब भाजपा के ही एक वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेसी विधायक को रिकार्ड मतों से जिताने का खुले मंच से घोषणा करें तो फिर भाजपा विधानसभा कैसे जीत पायेगी ये सबसे बड़ा सवाल है।