Home छत्तीसगढ़ दत्तकपुत्री शिक्षा सहयोग समिति द्वारा छात्राओं को शिक्षा उपस्कर सामग्री का वितरण

दत्तकपुत्री शिक्षा सहयोग समिति द्वारा छात्राओं को शिक्षा उपस्कर सामग्री का वितरण

112
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग समिति रायगढ़ द्वारा विकासखंड धरमजयगढ़ के शासकीय कन्या हाई स्कूल धरमजयगढ़ एवं शासकीय हाई स्कूल खडग़ांव में मातृ पितृ विहीन, जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा उपस्कर स्कूल यूनिफ ार्म, जूता मौजा, कापी कलम का वितरण किया गया। बता दें कि विगत कई वर्षों से यह समिति जरूरतमंद छात्राओं को शिक्षा सामग्री प्रदान करती है। कन्या हाई स्कूल में वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ के प्रोफेसर शशिभूषण लकड़ा रहे हैं। वहीं समिति के संचालक भरतलाल साहू राष्ट्रपति पदक, राज्यपाल पुरस्कार एवं राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक, उपसंचालक छविशंकर साहू, सदस्य भरत राम साव, कामता साव के उपस्थिति में शिक्षा उपस्कर प्रदान की गई। जिसके बाद अतिथि शशिभूषण लकड़ा एवं समिति के पदाधिकारियों ने स्कूल छात्राओं को संबोधित करते हुए आगे बढऩे के लिए प्रेरणादायक उद्धबोधन के साथ साथ मार्गदर्शन किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here