Home Uncategorized सैकड़ों स्कूली बच्चे व ग्रामवासियों कीचड़ से लथपथ रोड पर चलने को...

सैकड़ों स्कूली बच्चे व ग्रामवासियों कीचड़ से लथपथ रोड पर चलने को मजबूर-भाजपा नेता डॉ.जगजीवन खरे

192
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।

बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधासभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नारायणपुर के आश्रित ग्राम तेदूभाठा के शासकीय प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र जाने वाले सड़क पर कीचड़ में तब्दील हो जाती है। जहां स्कूल आंगनबाड़ी व ग्रामीण को काफ ी परेशानी का सामना करना रहा है और जहां बरसात का मौसम शुरू होते ही कच्ची सड़कों की दुर्दशा शुरू हो जाती है और अधिकांश कच्चे सडक पूरी तरह कीचड में तब्दील हो जाती हैं। जिससे स्कूल व आंगनबाड़ी जाने वाले बच्चे को कीचड़ में चलकर जाने वाले बच्चे कों जाना हि पड़ेगा। सैकड़ों बच्चों इस कीचड़ को पार कर स्कूल व आंगनबाड़ी जाने को मजबूर ग्राम तेदूभाठा के सैकड़ों बच्चों स्कूल पढऩे गांव के बाहर स्थित स्कूल तक जातें हैं जहां सड़क मार्ग में कीचड़ इन् वजह से स्कूली बच्चों अत्यधिक परेशान हो रहे हैं। पंचायत में सड़कों की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने की मांग लंबे समय से मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहें, जिसमें जिम्मेदार की उदासीनता से गांव के सड़क ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के लिए परेशानियों का सबब बन कर रह गया है। नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामवासियों के समस्याएं को देखते हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे ने कहा कांग्रेस सरकार राज में ग्रामीणों कों भुगतना पड़ रहे है ऐसे भरष्ट सरकार कों हटाना है और भाजपा का सरकार लाने का बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here