Home Uncategorized पत्थलगांव क्षेत्र में चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल, भू-माफियाओं के हौसले...

पत्थलगांव क्षेत्र में चल रहा अवैध प्लाटिंग का खेल, भू-माफियाओं के हौसले बुलंद, बिना कॉलोनाइजर एक्ट का पालन किये चल रहा अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी का खेल

317
0

जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।

इन दिनों पत्थलगांव क्षेत्र में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है किसी भी वर्ग की जमीन चाहे सामान्य या आदिवासी जमीन हो सभी पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर टिकी हुई है। ये लोग एकड़ों में जमीन का चंद रुपये देकर सौदा कर लेते हैं और फिर बिना किसी नियम कानून के बिना कॉलोनाइजर एक्ट का पालन किये उस पर अवैध प्लाटिंग कर मोटी रकम लेकर उसे बेच दे रहे है। शासन व प्रशासन के लोगों के सामने यह खेल खुले रूप से चल रहा है लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं है। आपको बता दे कि किसी भी जमीन को टुकड़े करके विक्रय करने के लिए उस पर कॉलोनाइजर एक्ट के तहत ग्राम या नगर निवेश से अनुमति लेनी। होती है फिर उसका बटांकन होता है फि र उसका नक्शा दुरुस्त किया जाता है लेकिन सभी नियमो को ताक में रखकर पत्थलगांव क्षेत्र में भू-माफि या बड़े फ र्जीवाड़े को अंजाम दे रहे है। न तो कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अनुमति ली जाती है और न ही नियमो से कार्य होता है और यहां के पटवारी व राजस्व निरीक्षक भी इन माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर मोटी रकम लेकर नक्शा काट देते है यदि पिछले 3 साल के रिकॉर्ड को खंगाला जाए तो साफ दर्शित होगा कि एक प्लॉट नंबर के 15 से 20 टुकड़े तक करके जमीनों की खरीद फ रोख्त का धंधा किस प्रकार चल रहा है।

उप पंजीयक भी नहीं देते ध्यान

अवैध प्लाटिंग के खेल में सभी का मिला जुला सहयोग चल रहा है जब भू-माफिया पंजीयन निष्पादन हेतु जाते हंै तो उप पंजीयक को भी देखना चाहिए कि टुकड़े की गई जमीन में कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अनुमति ली गई है अथवा नहीं लेकिन सभी नियमो को ताक में रखकर उनके द्वारा भी विक्रय पंजीयन निष्पादन कर दिया जाता है। सूत्र बताते हंै कि बिना नक्शे में पहुंच मार्ग के प्लाटिंग कर उस पर सड़क दर्शा कर गलत तरीके से बैंकों से लोन लेने का खेल भी जोरो से चल रहा है यदि बैंकों से लोन लिए गए जमीनों की जांच हो जाये तो कई बैंक सड़क पर आ जाएंगे।

* जब अवैध प्लाटिंग के संबंध में हमारे संवाददाता ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव आर.एस.लाल से बात की तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार यदि प्लाटिंग हो रही है तो वह गलत है प्लाटिंग के किये कॉलोनाइजर एक्ट के तहत अनुमति लेना अनिवार्य है हम इसकी जांच कराएंगे और नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही होगी।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here