जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
चिड़ीमार बंदूक लेकर घूम रहे संदेही पकड़ाए, एक की तबीयत बिगड़ी, सिविल अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच। जिले भर में पुलिस की मुस्तैदी लगातार बढ़ती जा रही है। सभी थानों में छोटे बड़े अपराध की रोकथाम को लेकर विभागीय कवायद जारी है। इस कड़ी में धरमजयगढ़ पुलिस ने चिडिय़ा मारने की बंदूक लेकर घूम रहे कुछ लोगों को पकड़ा है और उनसे इस संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं, इन संदेहियों में से एक का स्वास्थ्य खराब होने पर फि लहाल उसे स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अस्पताल में उपचाराधीन युवक ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। पेट्रोल पंप में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। जिसके बाद किसी ने वहां पुलिस बुला लिया। युवक ने बताया कि चिड़ीमार बंदूक उसके साथी का है। फि लहाल धरमजयगढ़ पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।