Home छत्तीसगढ़ वन अधिकार पट्टा, मुआवजा एवं रोड जाम से मुक्ति के लिए होगा...

वन अधिकार पट्टा, मुआवजा एवं रोड जाम से मुक्ति के लिए होगा आंदोलन-सन्तोष राठिया, सैकड़ों आदिवासियों ने घेरा तहसील कार्यालय

1114
0

जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।

कांग्रेस के पांच साल पूरे होने के बाद भी छर्राटांगर के आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा प्रदाय नहीं किया गया। बैहामुड़ा के किसानों को रेलवे के फ सल मुआवजा 2019 से नहीं मिलने और जामपाली से कुडुमकेला तक के मुख्य सड़क पर एसीसीएल द्वारा रोड में ट्रेलर खड़ी करने से रोकने के लिए भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य सन्तोष राठिया, युवा मोर्चा के प्रांत सहसंयोजक राजेश बेहरा,भाजपा महामंत्री बेद राणा, भाजयुमो अध्यक्ष गगन ठाकुर, महामंत्री अजित गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों, आदिवासी महिला पुरुष ने घरघोड़ा में नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय घरघोड़ा का घेराव कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को मांग पत्र सौंपा है। भाजपा नेताओं ने मांगपत्र के संदर्भ में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को आम जनता और आदिवासियों से कोई लेना देना नहीं है। पूर्व में दिए जा रहे वन अधिकार पट्टा को भुपेश सरकार ने रोक कर रखा है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों का भयादोहन किया है। छर्राटांगर के आदिवासी किसानों को डराया धमकाया जा रहा है। बैहामुडा के किसानों को 2019 के बाद फ सल मुआवजा नहीं दी जा रही है। कुडुमकेला के नागरिक, स्कूल बच्चे स्कूल जाने के लिए बहुत दिक्कत में है। जामपाली के एसीसीएल खदान के द्वारा प्राइवेट व्यक्तियों को ठेका देकर मुख्य सड़क में दोनों ओर ट्रेलर खड़ी कराया जा रहा है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। उक्त तीनों समस्या के हल के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाया है। ग्रामीण इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में है। एसीसीएल के खदान बंद कर व्यापक आंदोलनके लिए तैयार किया गया है। आज के कार्यक्रम में भाजपाइयों के साथ रसीला बाई राठिया, मेहहत्तर, गोवर्धन, राठिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here