Home छत्तीसगढ़ दुर्गापुर क्षेत्र में चोरों जैसा काम कर रहा एसईसीएल-टीकाराम पटेल  

दुर्गापुर क्षेत्र में चोरों जैसा काम कर रहा एसईसीएल-टीकाराम पटेल  

306
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

दुर्गापुर कोल ब्लॉक हेतु एसईसीएल पिछले एक दशक से लगा हुआ है। और प्रक्रिया के तहत कई बार ग्राम सभाओं का भी आयोजन प्रभावित ग्रामों में करा चुका है।इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,भूमिस्वामियों,एवं गणमान्य नागरिकों का का कई बार बैठक भी करा चुका है। इन बैठकों एवं ग्राम सभाओं में एस ई सी एल के अधिकारियों कर्मचारियो को हमेशा विरोध और जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा है। इन सब घटनाओं के बावजूद कोल ब्लॉक प्राप्त करने का कुत्सित खेल एस ई सी के खेल रहा है। भूमि अधिग्रहण हेतु पहली प्रक्रिया धारा 4 का प्रकाशन आज से लगभग बारह वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुआ था। इसके बाद से ही इन्हे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है। क्षेत्र में एसईसीएल के अधिकारी कर्मचारी और कुछ दलालनुमा लोग अब ग्राम सभाओं और बैठकों से किनारा करते हुए चोरी छिपे काम करना चाहते हैं। उक्त आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पार्षद टीकाराम पटेल ने कहा की इन दिनों एस ई सी एल कोयला परिवहन हेतु रेल कारीडोर निर्माण के लिए सर्वे का कार्य गुपचुप तरीके से करा रहा है। यह रेल कारीडोर दुर्गापुर से उत्तर पूर्व दिशा में होते हुए धरमजयगढ़ तक जाने वाली है। इस सर्वे का काम करा रहे राइट्स लिमिटेड अंडर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे कलकत्ता ने न किसी तरह का किसी ग्राम सभा का आयोजन कराया गया है और न ही किसी को लिखित सूचना दिया गया है। कुछ ग्राम वासियों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने काम बंद करने को कहा तब् उन्हें पुलिस का डर दिखाया गया। टीकाराम पटेल ने बताया की वे स्वयं भी सर्वे कार्य को देखे और उच्चाधिरियों से इस विषय में जानकारी चाही तो अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने भी अन्भिज्ञता जाहिर की। फिर दूसरे दिन सर्वे कार्य में लगे लोगों को कहा गया की सर्वे सम्बन्धी कोई कागजात दिखाया जाय तो आनन फ ानन में राइट्स लिमिटेड कलकत्ता से एक पत्र 19 जून को तहसीलदार धरमजयगढ़ को लिखा गया। जिसके सन्दर्भ में धरमजयगढ़ तहसीलदार ने एक मिनट का भी देरी नहीं करते हुए तत्काल उसी तारीख को पटवारीयो को सहयोग हेतु पत्र लिख दिया। यहां अधिकारी भी पहले प्रभावित ग्रामीणों को विश्वाश में लेने की जरूरत नहीं समझे। तहसील कार्यालय से जारी पत्र क्रमांक 938 19 जून 2023 में पटवारी हरिश कुमार पैंकारा हल्का नंबर 33 एवं पिंकी थानापति पटवारी हलका नंबर 03 को कहा गया की रेल निर्माण धरमजयगढ़ से दुर्गापुर के मध्य भूमि खसरा नंबर चिन्हांकन मे आवश्यक सहयोग करें।इस पत्र की कॉपी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को सूचनार्थ दिया गया और उत्तम कुमार मंडल सिविल इंजीनियर राइट्स लिमिटेड अंडर मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे को पटवारियों से सम्पर्क कर कार्य सुनिश्चित कराने कहा गया। यंहा तहसीलदार ने भी गांव के सरपंचों को भी सूचित करना या प्रभावितों को विश्वाश मे लेना उचित नहीं समझा। ऐसा ही एक और पत्र का हवाला देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ से एक स्मरण पत्र क्रमांक 521/11 जुलाई 2023 को लिखा गया है इसमे सन्दर्भ पत्र क्रमांक 691 दिनांक 5 अप्रैल 2023 का दिया गया है।लेकिन सम्बन्धित सरपंच सचीव को पूछने पर पता चला की ऐसा किसी प्रकार का कोई पत्र आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित सरपंच सचिवों ने कल अम्बेतिकरा में एक बैठक आयोजित कर प्रस्तावित क्षेत्र में परिसंपत्ति पर अभिमत देने हेतु मार्गदर्शन चाहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here