Home छत्तीसगढ़ जंगल में रासियन को अकेला देख लगी गांव वालों की भीड़

जंगल में रासियन को अकेला देख लगी गांव वालों की भीड़

785
0

जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर।

खबर जशपुर जिले के फरसाबहार से आ रही है। यहां के बारो गांव में एक रसियन आदमी को देखने इतनी भीड़ लग गयी कि मौके पर पुलिस को आना पड़ गया। जानकारी के मुताबिक सोमबार की शाम को गांव के लोगों की नजर जंगल में लगे एक हरे कैंप पर पड़ी तो कौतूहल बस ग्रामीण कैम्प के पास पहुंच गए। ग्रामीणों ने देखा विदेश का कोई आदमी जंगल में कैम्प लगाकर मजे से आराम फ रमा रहा है। जंगल में अकेले सख्श को कैंप के भीतर देख और लोग भी जुट गए और धीरे-धीरे भीड़ इतनी बढ़ गयी कि मौके पर पुलिस को आना पड़ गया। जानकारी मिली है कि विदेशी सख्श रसिया का रहने वाला है और इंडिया की असली तस्वीर देखने भ्रमण करते-करते गांव में पहुंच गया। गांव और जंगल की छटा अच्छी दिखी इसलिए वह जंगल में ही कैम्प लगाकर आराम करने लगा। खैर लोगों की सूचना पर फ रसाबहार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। भाषा की समस्या के चलते कोई उसे यह। नहीं समझा पा रहा था कि जहां वह आराम फ रमा रहा है वह क्षेत्र हाथी प्रभावित है लेकिन जब वहां पुलिस पहुंची तो पुलिस टीम के सदस्य ने अंग्रेजी भाषा में उसे समझाया कि यहां रहना ठीक नहीं है। क्योंकि इस क्षेत्र में हाथियों की आमद रफ्त होती है। पुलिस जवान की बात समझने के बाद वह जंगल से बाहर आया। बताया जा रहा है कि कैंप के लिए उसे पम्पशाला कंवर धाम में जगह दिया जा रहा है। रासियन ने कहा रासियन को जंगल में देखकर जुटी भीड़ ने उसकी तस्वीरे अपने-अपने मोबाईल कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया तो रासियन ने झल्लाते हुये इंग्लिश में कहा क्या मैं बन्दर दिख रहा हुं जो मेरा फोटो खींच रहे हो।

https://youtu.be/DAUVGFKi4vQ*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here