Home छत्तीसगढ़ जमकर हुई बारिश सड़के हुई लबालब, पानी की समुचित निकासी नहीं होने...

जमकर हुई बारिश सड़के हुई लबालब, पानी की समुचित निकासी नहीं होने से लोगों के घरों में घुसा पानी…पहली ही बारिश में नगर पंचायत के वार्ड 8 व 11 में पानी निकासी की पोल खोलती नजर आयी

217
0

  • जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
    क्षेत्र में हुई जमकर बारिश ने नगर पंचायत के 8 व 11 नंबर वार्ड में पानी निकासी की पोल खोलकर रख दी। क्षेत्र में हुई जमकर बारिश से जहां सड़कें लबालब हो गई थी वहीं लोगों के घरों में पानी घुस गया। सीजन की इस पहली जमकर हुई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत क्षेत्र में पानी निकासी की पोल खुल गई। पानी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण बड़ी मस्जिद से लेकर किसान पारा आसपास लोगों के घरों में पानी घुस गया। जहां सड़क तालाब में तब्दीली हो गयी है। नाली जाम के कारण लोगों के घर पानी गुस गयी है। वार्डवासियों ने कहा नगर पंचायत को बरसात के पहले ही नाली की सफ ाई कर देनी चाहिए। लेकिन यह लापरवाही नगर पंचायत की है। कोई भी काम नगर पंचायत द्वारा कराया नहीं जाता है, लोग आक्रोश में आकर खुद नाली जाम हुई उससे साफ करने को मजबूर है। दूसरी ओर वार्ड 11 में भी ऐसे ही स्थिति देखने को मिली है, जहां पानी जमा हो गयी है, नाली जाम है। पानी निकलने की समुचित निकासी नहीं होने से अक्सर यह वार्ड का हाल देखा जाता है, लेकिन इस ओर किसी की ध्यान नहीं है। टेंडर हो जाने के बाद भी बरसात से पहले बनने वाली पुलिया, नाली ढक्कन व सीसी रोड, नहीं बनने से वार्ड में यह स्थित निर्मित है। बड़ी मस्जिद से लेकर ओसामा के घर तक नाली का ढक्कन व पुलिया का टेंडर लाखों रुपये की राशि का हो चुका है, जो कि ठेकेदार द्वारा अभी तक कार्य को शुरू नहीं किया गया है। और न ही इस ओर कुसमी सीएमओ की कोई ध्यान है। बरसात से पहले काम करने का था जो कि अब तक कार्य नहीं शुरू किया गया है। जिसके कारण बारिश हो जाने से कचरा जमा होकर आगे की बनी नाली में कचरा जा का जाम हो जाती है। जिस कारण लोगों के घर में यह पानी गुस गया है, जिससे लोग परेशान है।
    प्रति वर्ष नगर पंचायत नालियों की साफ सफ ाई में लाखों रुपए खर्च करती है परंतु अब तक पानी की समुचित निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नहीं कर पाने के कारण हर वर्ष लोगों को इस मुसीबत का सामना करना पड़ता। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में बारिश के पानी की समुचित निकासी के लिए नगर पंचायत क्या उपाय करती है। या टेंडर में जो नाली, सीसी रोड, पुलिया है वो कार्य शुरू होती है। या हर वर्ष की तरह है ही नगर पंचायतवासीगण इस समस्या से जूझते रहेंगे। वहीं इस बारिश से नगर में बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई। शहर में घंटों बिजली गुल रहने से नगर वासियों को पीने की पानी सहित अन्य समस्याओं से झूझना पड़ा रहा है। बारिश दोपहर करीब दो बजे से 4 बजे तक जमकर बारिश हुई है, साथ ही बिजली नहीं रहने से भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस विषय में नगर पंचायत कुसमी सीएमओ नारायण साहू से जब कॉल कर प्रतिक्रिया लेनी चाहि गयी तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
  • नगर अध्यक्ष गोवर्धन राम को काल कर जानकारी लेनी चाही गयी तो उनसे भी संपर्क नहीं हो पायी।
    वही वार्ड के लोगों का कहना है कि 4 साल अध्यक्ष का कार्यकाल बीत गया है। आज तक वार्ड का एक बार भी निरीक्षण नहीं किया गया है। कौन अध्यक्ष है हम जानते तक नहीं है।
  • नगर उपाध्यक्ष जावेद रहमानी से जब फ ोन कर बात की गयी तो उनका कहना है, नगर पंचायत सीएमओ व नगर अध्यक्ष गोवद्र्धन राम की लापरवाही का नतीजा है। जो यह देखने को मिल रहा है। इनकी मनमानी से वार्ड में यह स्थिति निर्मित हुई है। टेंडर के बाद भी ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं।
  • क्या कहते है स्थानीय वार्ड पार्षद 8 वाहिद अली
    वार्ड में जो काम हुई है, समुचित तरीके से कुछ काम शेष रह गयी है इस वजह से पानी लोगों के घर में घुसी है, मेरे से जो मदद वार्डवासियों को करना होगा मैं करूँगा मेरे वार्ड की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here