Home छत्तीसगढ़ कंवलजीत सिंह कोमल ने कांग्रेस की सदस्यता से दिया इस्तीफा, दोनों परिवार...

कंवलजीत सिंह कोमल ने कांग्रेस की सदस्यता से दिया इस्तीफा, दोनों परिवार के बीच पड़ी दरार…पत्र में लिखा आप का पटाखा आपको मुबारक हो विधायक जी 

1553
0

जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। 

कांग्रेस की राजनीति में कोमल परिवार मजबूत स्तंभ बनकर खड़ा रहता था। लेकिन आज इस कोमल परिवार के अहम सदस्य की कांग्रेस से इस्तीफा देने से दीवार में दरार पड़ गई। बड़े ही सारगर्भित पत्र लिखकर कंवलजीत सिंह कोमल ने विधायक लालजीत सिंह राठिया को अपना इस्तीफा सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व में मेरे पिताजी स्वर्गीय अंगद सिंह कोमल और आपके पिता स्वर्गीय चनेशराम राठिया के साथ बहुत ही घरेलू व भाईचारा था। जो पिता के जाने के बाद मेरे बड़े भैया स्वर्गीय जसवीर सिंह कोमल जो हर दुख सुख में आपके परिवार के साथ खड़े रहे बड़े भैया जो कि 2003 में चाचा स्वर्गीय चनेशराम  के साथ उनके हार जाने के बाद भी विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहे। 10 साल जब कोई साथ नहीं था तब भी हमारा कोमल परिवार आपके परिवार के साथ कंधा मिला कर खड़ा रहा फिर 2013 में आपके विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत करके आपके साथ विधानसभा तक का रास्ता तय किए। पूरी निष्ठा आपके परिवार के साथ रखी है 2019 में आपने नगर पंचायत में एल्डरमैन बनने का सौभाग्य दिया फिर आपने 3 महीने में ही एल्डरमैन पद से हटा दिया मैं चुप रहा। फिर आप के आदेश से मेरे भतीजे पार्षद गगनदीप सिंह कोमल की वर्तमान परिषद में सबसे शिक्षित होने के साथ-साथ अधिवक्ता भी हैं और नगर को विकास के लिए सदा तत्पर कार्य करता था जिन्हें पी आई सी से आपके आदेश से हटा दिया गया जिनके पार्षद चुनाव में आपने मतदान का प्रचार में कोई सहायता नहीं दिखाई फिर भी वह हमारी परिवारिक विरासत के बदौलत विपरीत परिस्थितियों में भी चुनाव जीतकर पार्षद के रूप में नियुक्त हुआ  उसे आज बिना अपना पक्ष में सफाई का मौका दिए कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर पुरस्कार दिया गया है मैं चुप रहा क्योंकि हम परिवार के पुराने सहयोगी रहे हैं परंतु विधायक जी आप के इशारे पर मेरी दुकान के सामने पार्षद गगनदीप सिंह कोमल के निलंबित होने का जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़े गए और हमारे परिवारिक संबंधों पर तमाचा मारा गया। आपके इस कृत्य से चाचा स्वर्गीय चनेशराम, पिता स्वर्गीय अंगद सिंह बड़े भैया स्वर्गीय जसवीर सिंह  की आत्मा को बहुत दुख हुई होगी। इस अपमान को हम कभी भूल नहीं सकते इसलिए कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं । आपके फटाके आपको मुबारक हो विधायक जी। बता दें कि इस समय नगर पंचायत धरमजयगढ़ में अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। कांग्रेस में हर दिन नए नए समीकरण बन रहे हैं। जिससे लेकर कांग्रेस पार्टी में दो फाड़ हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here