Home ओडिसा प्रतिबंधित अर्जुन पेड़ों की भारी मात्रा में अवैध कटाई…आरा मिली मालिक एवं...

प्रतिबंधित अर्जुन पेड़ों की भारी मात्रा में अवैध कटाई…आरा मिली मालिक एवं वनविभाग की मिली भगत के कारण हो रही है अवैध कटाई

415
0

जोहार छत्तीसगढ़ जैजैपुर।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष आशीष नायक (यूथ वींग) के निर्देश पर जिला सक्ती के जिला अध्यक्ष विनय कुमार साहू ने टीम के साथ सक्ती जिला के कई गांवों में वन पर्यावरण का निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि सक्ति जिले के कई गावों में वन मंडल में प्रतिबंधित पेड़ो की भारी मात्रा में कटाई की जा रही हैं ,जिसमें कहुवा पेड़ ,अर्जुन वृक्ष भी कहते हैं,जो की एक औषधि पेड़ है,और यह एक उपयोगी पेड़ होने के कारण इसकी कटाई पर शासन ने रोक लगा रखा है, इसकी कटाई अवैध रूप से सक्ति जिला के कई गावों में अवैध रूप से की जा रही है, साथ ही साथ इमारती लकड़ीयों की भी भारी मात्रा में कटाई की जा रही है और वन विभाग के अधिकारी तमाशबीन बने बैठे हैं और यह अवैध काम ईनके अधीन में हो रहा है। अवैध तरीके से वन वृक्ष की कटाई कर पर्यावरण के साथ वन औषधि वृक्ष और इमारती लकड़ीयों को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है, जिससे आने वाले समय में स्वच्छ वातावरण के लिए आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें गरीब वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आरा मिलो में भारी मात्रा में अवैध वन वृक्षों लकड़ीयों की कटाई की जा रही है, प्रशासन व वन विभाग की नजरों से बचकर आप दुगने दामों में कमाने के लिए शासन प्रशासन के नियमो का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से अपना कारोबार चला रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि अपना अवैध तरीके से लकड़ी की कटाई अपने आरा मिलो पर जल्द से जल्द बंद करें अन्यथा उच्च स्तर में आपके आरा मिलों की जाँच कराई जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी, अवैध रूप से कटाई कर रहे संचालको . रोहित चंद्रा गाँव नंदेली ,.लक्ष्मण चंद्रा गाँव पिहरीद,. राजकुमार भारद्वाज ओडे़केरा ,.लीलाधर चंद्रा सल्ली,.अमृतलाल साहू बडे़ सीपत,देवा लहरे छोटे सीपत, अमित कुर्रे छोटे सीपत, प्यारेलाल रात्रे छोटे सीपत आदि आरा मशीन में अवैध लकड़ियां आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here