Home छत्तीसगढ़ उरांव जन जागृति सम्मेलन में समाज को सशक्त बनाने पर चर्चा, गांव...

उरांव जन जागृति सम्मेलन में समाज को सशक्त बनाने पर चर्चा, गांव के अंतिम छोर तक सामाजिक गतिविधियों को पहुंचाने का लिया संकल्प

291
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।


शंकरगढ़ ब्लाक के लोधी करमाडांड में नव निर्मित पवित्र पढ़हा भवन में उरांव जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा अंबेडकर बिरसा मुंडा बाबा महान कार्तिक उरांव वीरबुधू भगत भैरव राम बाबा आदि महान पुरुषों की छायाचित्र में माला अर्पण द्वीप जलाकर पलटन उरांव के द्वारा विधि विधान से पूजा प्रार्थना कर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात सभी बाहर से आए मेहमानों का स्थानीय समाज जनों द्वारा मालार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिटकु राम ने कार्यक्रम के उद्देश्य समाज को कैसे सशक्त बनाया जाए पर महंत चिन्हित करना एवं समाज जनों से विचार आमंत्रित करना बताया विचार देने की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, कुसमी से मंगलसाय, विजय भगत, राजेंद्र भगत, हिरासाय, हीरामणि निकुंज, बसंती भगत, राजपुर से शशि कला भगत, डोमनिक एक्का शंकरगढ़ से तिलासाय, मिलिया, पलटन उरांव, रघुवीर भगत, प्रभु राम भगत, बुलचु राम, ब्रिज मोहन टोप्पो बरियो से बुलचु मिंज ने अपना अपना सारगमिम्र्त ब्रिज मोहन टोप्पो ने विचार रखा सारग नृत्य विचार शिक्षा पर जोर दिया। निष्कर्ष तौर पर समाज को सशक्त बनाने हेतु युवक-युवतियों को समाज से जोडऩा मेधावी छात्र.छात्राओं को प्रताडि़त करना और समाज जनों को सहायता करना समाज की परंपराओं की गुण दोष के आधार पर अपनाया बढ़ती बेरोजगारी को कम करने हेतु व्यवसाय की ओर प्रेरित करने अंतर जाती है। विवाह को रोकने समाज को विकसित करने वाली डी. जे संस्कृति पर प्रतिबंध समाज में आपसी प्रेम सद्भाव को बढ़ाना सामाजिक गतिविधि को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में कुसमी, राजपुर, धौरपुर, बरियो, शंकर बारी शंकरगढ़ के प्रमुख समाज जनों जनप्रतिनिधियों विचार जनों में बहादुर राम, शम्भू, मनोज कुमार, नरेन्द्रए गणेश राम, संजय भगत, सुनीता भगत, शशी टोप्पो, प्रमिला, किरला उरांव, दीपांजलि, महेश्वर, रमेश,बलदेव मिंज, मनीजर लकड़ा, सुकुल उरांव, दीपक, लक्ष्मी निकुज, दिलीप कुमार,तिलाशो, रूपनी, अनिल आदि सैकड़ों जन एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम का सफ ल संचालन गुरुमत्तम भगत तथा आभार प्रदर्शन रामसाय भगत के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here