Home Uncategorized करोड़ों की लागत से बन रहे स्टापडेम का भगवान भरोसे चल रहा...

करोड़ों की लागत से बन रहे स्टापडेम का भगवान भरोसे चल रहा निर्माण, एक तो स्थल चयन गलत तो वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराई जा रही

165
0


जोहार छत्तीसगढ़-सक्ती।


करोड़ों की लागत से बन रहे स्टापडेम भगवान भरोसे चल रहा है। एक तो स्थल चयन गलत तो वहीं ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराने जैसे बातें लगातार ग्रामीणों द्वारा बोली जा रही है। बता दें कि असौन्दा गौठान के पीछे ग्राम पंचायत अचानकपुर क्षेत्र में लगभग 150 लाख की लागत से स्टापडेम का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त नाले में पहले से ही दो स्टापडेम अलग अलग जगहों पर हैं। वहीं अब बिना ग्रमीणों से पूछे और औचित्यविहीन स्टापडेम का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है, वहीं उक्त स्टापडेम सिर्फ एक सुपरवाइजर के भरोसे बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार तो मौके पर आता ही नहीं वहीं विभागीय अधिकारी भी झांकने तक नहीं आते, पैसे का दुरुपयोग करते हुए उक्त स्टापडेम का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही कोई देखने वाला नहीं होने की स्थिति में निर्माण भी पूरी तरह से घटिया स्तर का कराया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वहीं उक्त निर्माण स्थल पर विभागीय बोर्ड भी नहीं लगाया है। ताकि पता चल सके कि ठेकेदार कौन है,कब टेंडर हुआ, और लागत क्या है।

एसडीओ को बोर्ड लगाने निर्देश दे दिया गया है। वही कार्य की गुणवत्ता के संबंध में भी संबंधित इंजीनियर को कहा गया है, ठेकेदार द्वारा अगर किसी प्रकार की कार्य मे कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
हितेंद्र राठौर, ईई सिंचाई विभाग मिनीमाता संभाग क्रमांक 2 सक्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here