जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
देर आए पर दुरुस्त आए वाली कहावत की तर्ज पर आखिरकार छाल के हायर सेकंडरी स्कूल परिसर भू भराव के नाम पर हजारों मीट्रिक टन फ्लाई एश डंपिंग पर रोक लगाने के लिए धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल ने आदेश जारी किए हैं। धरमजयगढ़ एसडीएम ने इस बात की पुष्टि की छाल के स्कूल परिसर में फ्लाई ऐश डंप करने के मामले में संज्ञान लेते हुए छाल तहसीलदार को वहां औद्योगिक राख डंपिंग काम रोके जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि फ्लाई ऐश डंपिंग के संबंध में एसडीएम कार्यालय से रिपोर्ट की मांग की गई थी। लेकिन उसमें स्कूल परिसर का उल्लेख नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर के भीतर फ्लाई ऐश का निस्तारण नहीं किया जा सकता है। एसडीएम पटेल ने कहा कि स्कूल के पास स्थित नाले के बारे में भी उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत नहीं कराया गया। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छाल के हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में गड्ढों को पाटकर मैदान समतल करने के लिए वहां 10 हजार मीट्रिक टन फ्लाई ऐश के उपयोग की अनुमति एसकेएस कंपनी को मिली। बता दें कि रायगढ़ जिले के पर्यावरण संरक्षण मंडल के द्वारा कुछ शर्तों के अधीन छाल के तीन खसरा नम्बर की भूमि पर फ्लाई ऐश डंपिंग की अनुमति दी गई है। लेकिन इस अनुमति में भी मौके को सिर्फ सरकारी जमीन बताया गया है। यानी इसमें भी स्कूल परिसर का उल्लेख नहीं किया गया है। इसके अलावा इस मामले में कई ऐसे तथ्य सामने आए जिसे यह पुख्ता होता गया कि स्कूल परिसर में फ्लाई ऐश के निस्तारण के लिए दी गई अनुमति की प्रक्रिया में कई तथ्यों जो शायद इस काम में रोड़ा बन सकते थे। प्रशासन के तमाम आला अधिकारियों को अंधेरे में रखा और सरकारी जमीन के नाम पर स्कूल प्रांगण के भीतर स्थित मैदान में फ्लाई ऐश डंपिंग की अनुमति प्राप्त की गई। इस पूरे मामले को लेकर एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे करते हुए कई प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के द्वारा तथ्यों के साथ लगातार रिपोर्टिंग की गई। जिसमें बताया गया कि किस तरह से वास्तविक तथ्यों पर पर्दा डालते हुए संगठित तौर पर और बड़ी चालाकी से इस पूरे कारनामे को अंजाम दिया गया। मीडिया रिपोट्र्स में यह बताया गया कि किस प्रकार भ्रामक जानकारी के आधार पर नियम विरुद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्षेत्र में भू-भराव के नाम पर हजारों मीट्रिक टन फ्लाई ऐश डंपिंग की अनुमति ली गई। बहरहाल, धरमजयगढ़ एसडीएम ने छाल हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में फ्लाई ऐश डंपिंग मामले पर संज्ञान लेते हुए उस कार्य पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।