Home Uncategorized श्रीमद भागवत कथा में राजपुरोहित आचार्य पंडित अरूणभूषण तिवारी एवं यज्ञिक सम्राट...

श्रीमद भागवत कथा में राजपुरोहित आचार्य पंडित अरूणभूषण तिवारी एवं यज्ञिक सम्राट व्याकरणाचार्या केयूरभूषण तिवारी हुए शामिल

107
0


 

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा।


सुरेशपुर पत्थलगांव में चल रहे श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए क्षेत्र के प्रख्यात विद्वान व राजपुरोहित आचार्य पंडित अरूणभूषण तिवारी महाराज यज्ञिक सम्राट व्याकरणाचार्या व केयूरभूषण तिवारी महाराज नवरत्न राजपुरोहित दोनों भाई पहुंचे कथा प्रवचन में कथा वाचक पंडित मनोज तिवारी महाराज द्वारा कथा वाचन कर रहे हैं। बाललीला गिरी गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की कथा में महाराज ने श्रवण कराया एवं डनसेना गजबाला परिवार सुरेशपुर पत्थलगांव द्वारा आयोजित कथा चल रहा है। दोनों भाई महाराज निज धाम गहिरा लैलूंगा से कथा श्रवण कर क्षेत्र में धार्मिक माहौल बनाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। जिसमें मनुष्य जीवन में सोलह संस्कार एवं पितृ पूजन रसोई शुद्धता एवं नशा मुक्ति एवं समाजिक गतिविधियों में लोगों को उच्च शिक्षा मिले इसलिए क्षेत्र में जाने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here