जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
कच्ची महुआ शराब कोचिया पर कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिला बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना रतनपुर प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में बजार हाट आदि स्थानों में गांव-गांव में जाकर नशा के विरूद्ध आम जन को जागरूक किया जा रहा हैं। कि जागरूक का असर ग्रामवासी के द्वारा भी पुलिस की इस जागरूक कार्यवाही का हिस्सा बन रही हैं तथा अपने आस पास में हो रहे अवैध नशे के कारोबार को पुलिस तक सूचना मिल रहा हैं तथा पुलिस द्वारा जनता का भरोषा बरकरार रखते हुये प्राप्त सूचना पर त्वरित तस्दीक कराया जा रहा हैं कि थाना प्रभारी रतनपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खसरिया में एक व्यक्ति पूर्व से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री कर रहा हैं जिससे गांव में नसाखोरी एवं शांति का माहोल खराब हो रहा कि सूचना पर 3 मई के सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के टीम गठित कर ग्राम खसरिया रवाना किया बताये गये स्थान पर सउनि मरकाम टीम सहित तस्दीक हेतु दबिश दिया जंहा एक व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम लोभर्षन उईके जिसके कब्जे से एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक के जेरिकेन में भरा 07 लीेटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 मिला पूछताछ पर कोई कागजात नही होना बताया जिसके विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर धारा 34;2 आबकारी एक्ट का कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेस किया गया है। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान जारी हैं ।नशै के अवैध व्यापारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है।