जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
बलरामपुर जिले मैं सोमवार को मौसम ने अचानक करवट बदली अचानक से गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में आने से चार पशुओं की मौत हो गई। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत कोरंधा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी के आश्रित ग्राम पुरी पानी में केश्वर पिता गरजू के चार भैंस की मौत आकाशी बिजली गिरने से हो गई। गांव के लोगों को सूचना मिलने पर पंचों के बीच घटनास्थल पर जाकर पंचनामा किया गया। इस हादसे के बाद ऐसी पालक के घर में मातम पसर गया। किसान की असली जमा पूंजी उनके पशु ही होते हैं खासतौर पर छत्तीसगढ़ में खेती-किसानी से अतिरिक्त आमदनी कमाने के लिए कई गांव में गाय भैंस बकरी जैसे दुधारू पशु पालने का चलन है। इन से मिले दूध उत्पादन से किसान परिवार की आजीविका चलती है लेकिन कभी-कभी पशुओं की आकस्मिक मौत के चलते पशुपालक किसानों को नुकसान हो जाता है। महंगाई के दौर में जब मवेशियों के दाम भी बढ़ गए हैं। तो ऐसे में अच्छी नस्ल का पशु भी खरीदना मुश्किल हो जाता है इसी वजह से केंद्र और राज्य सरकार मिलकर पशुधन बीमा योजना जैसी स्कीम चला रही है। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत आने वाले पशुधन बीमा योजना के तहत 25 से लेकर 300 रूपये में अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं। इस बीच दुधारू पशु के आकस्मिक मौत हो जाए, तो सरकार द्वारा 88000 रुपये तक का मुआवजा देती है इन दिनों पशुओं पर जानलेवा संक्रमण के बीच दुधारू पशुओं का बीमा करवाने के लिए यह शानदार स्कीम है। और यदि जिन पशुओं का बीमा नहीं हुआ है उन्हें छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व विभाग के द्वारा प्रति पशु 30000 रुपये के मुआवजे का प्रावधान है।