Home छत्तीसगढ़ हिण्डाल्को जीएनसी कंपनी स्थानीय ग्रामीणों के साथ कर रही छल

हिण्डाल्को जीएनसी कंपनी स्थानीय ग्रामीणों के साथ कर रही छल

1166
0


जोहार छत्तीसगढ़-कुसमी।
आपको बता दे की आज सामरी,कुटकु चरहट में हिण्डाल्को,जीएनसी के द्वारा, माइंस ब्लास्टिंग करना था, जहां स्थानीय बेरोजगार ग्रामीणों के द्वारा आज रोक लगाते हुए ब्लास्टिंग हो रहे है। जगह पर शांति पूर्वक रैली के माध्यम से हिण्डाल्को के खिलाफ नारे बाजी किया गया। बेरोजगारों को रोजगार देना होगा के साथ-साथ हिण्डाल्को प्रबंधन जीएनसी प्रबंधन होस में आव के लगे नारे, नारे के साथ साथ आक्रोश ग्रमीणों ने हिण्डाल्को, जीएनसी की आज ब्लास्टिंग पर रोक लगाते हुए, उसी स्थान पर धरने के रूप में भीषण गर्मी में पेड़ों की छाव के तले बैठ के हिण्डाल्को, जीएनसी, जैसी बड़ी कंपनी का विरोध करते सभी स्थानीय ग्रामीण नगर आये।
धरना पर बैठे कांग्रेस
आदिवासी नेता संतोष इंजीनियर छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव ने कहा किए सामरी के कुटकु, चरहट, दत्तराम की सरहद पर नया पीठ खदान बाक्साइड नियुक्त किया गया है। हिण्डाल्को प्रबंधक के द्वारा हमेशा ये बात कही गयी है। की स्थनीय बेरोजगार को नौकरी दी जायेगी लेकिन आज देख सकते किसी तरह की कोई नौकरी स्थानीय ग्रामीणों को नौकरी नहीं मिली है। इससे भी पूर्व में कई खदान खोली गयी है। हिण्डाल्को के द्वारा और स्थानीय ग्रामीणों की समन्वय बना कर के खदान का आयोजन किया जाता है। लेकिन ये विफल साबित हो रही है। इसलिये हम सभी स्थानीय ग्रामीण गांव के लोग चार सौ की संख्या में आज जनप्रतिनिधि व सरपंच व बीडीसी सभी लोग धरना पर बैठे है। और हमारी हक की गुहार लगा रहे है। और हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। एक सप्ताह तक हम यही बैठे रहेंगे। साथ ही हमे जब तक योग्यता के अनुसार हमे नौकरी नहीं मिल जाती। साथ ही गांव के महिला ने हिण्डाल्को के ऊपर ताना कसते हुए कहा की मेरा जमीन है। और मै उस जमीन को कोडने नही दूंगी साथ ही मेरे जमीन पर गाड़ी वाहन चला रही है। उसे चलने नहीं दूंगी, मेरे जमीन पर बाक्साइड कि जो पथरा निकल रही है। वो मेरे जमीन पर रख रही है। उसे उठाने नहीं दूंगी। आप देख सकते है, स्थानीय ग्रमीण किस तरह से परेशान है, हिण्डाल्को जैसी बड़ी कंपनी अपने अग्रीमेंट के तहत कोई फैसला आज तक नहीं ली और न ही आज तक स्थानीय ग्रमीणों को नौकरी दी गयी है। दूसरे ओर बात करे तो कुछ दिन पूर्व में सामरी क्षेत्र के विधायक संसदीय सचिव के निवास जा कर कुछ बेरोजगार युवाओं ने अपनी बात रखी थी। उनकी बातों और उनकी हक मांग को लेकर विधायक कुसमी हिण्डाल्को के जीएम को फ टकार लगाते हुए उनकी सभी माइंस को बंद कराया गया था। और सभी को नौकरी देने की बात कही गयी थी। लेकिन 1 दिन माइंस बंद होने के बाद न तो युवाओं को नौकरी मिली न ही अब बेरोजगार युवा की बात कोई सुन रहा है। और आप देख सकते है। सामरी कुटकु के ग्रमीणों ने भी आज नौकरी की मांग को लेकर बाक्साइड माइंस बंद कराया और उस ओर रोक लगाया है। और आगे स्थानीय ग्रमीणों को नौकिरी नही मिलती तब तक अपनी लड़ाई लडऩे की बात कही गयी हैए अब देखने वाली बात यह है। की खबर प्रकाशित होने के बाद इतनी बड़ी हिण्डाल्को कंपनी अब क्या कुछ फैसला लेती है। क्या युवाओं व स्थानीय ग्रामीणों के योग्यता के अनुसार नौकरी देती है कि नहीं। इस संबंध में स्थनीय ग्रमीणों व पत्रकारों के द्वारा जानकारी हेतु हिण्डाल्को के जीएम से बात करना चाहि गयी तो, हमेशा के भांति फोन रिसीव नही किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here