Home छत्तीसगढ़ बगीचा एसडीओपी ने जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी पे वार नहीं किया...

बगीचा एसडीओपी ने जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी पे वार नहीं किया उसने भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता पर वार किया,मुझ पर वार किया है- सांसद गोमती साय

1030
0


जोहार छत्तीसगढ़-जशपुर।
जिला पंचायत जशपुर के जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह के साथ एसडीओपी बगीचा शेर बहादुर सिंह के द्वारा किये गए दुव्र्यवहार पर सांसद गोमती साय का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद गोमती साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर है और जशपुर जैसी शांत फिजा में प्रशासनिक अधिकारियों का आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज बगीचा एसडीओपी ने जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी से मारपीट नहीं की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता के साथ मेरे मुंह पर तमाचा मारा है जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा आने वाले समय में इस प्रशासनिक आतंकवाद का जवाब जनता तो देगी ही लेकिन यदि एसडीओपी पर कार्यवाही नहीं होती है तो पूरे जिले के साथ पूरे प्रदेश में आंदोलन उग्र होगा। आपको बता दे कि बगीचा क्षेत्र में एक जमीन विवाद में एसडीओपी गए थे। जहां गेंदबिहारी सिंह के साथ उनकी बहस शुरू हुई जिसके बाद एसडीओपी और उनके 2 पुलिस कमर्चारियों ने गेंदबिहारी सिंह से मारपीट करते हुए उन्हें अपनी वाहन में भरकर बगीचा थाना ले आये जिसके बाद से मामला गर्म हो गया है बगीचा थाने के बाहर हजारो की संख्या में लोग मौजूद है और एसडीओपी के साथ पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here