जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव में अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने कोयला लदी दो ट्राला को पकड़ा है। बहरहाल पत्थलगांव पुलिस चालक से सबन्धित कागजात की जांच कर रही है ।
पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के एनएच 43 में कोयला लदी दो ट्राला पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना मिली कि दो ट्राला कोरबा की ओर से लुड़ेग चोरी छिपे जा रही है जिस पर पत्थलगांव पुलिस ने पलीडीह चौक के पास दोनों ट्रक को रोककर पूछताछ कर कोयला सम्बंधित रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई। जिसपर चालक द्वारा अपर्याप्त कागजात होने पर दोनों ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी । पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक संख्या सीजी 12 बीजे 2611 एवं सीजी 12एस 5877 पर कोरबा से अवैध रूप से कोयला कीमत लगभग 3.50 लाख परिवहन कर रहा था। जिसे थाने के स्टाफ ों की मदद से पकड़ा गया। जहां गवाहों के आधार पर रेड कार्रवाई कर धारा 91 नोटिश के आधार पर कोयला परिवहन हेतु रॉयल्टी व बिल्टी की मांग की गई जिस पर कागजात अपर्याप्त होने पर जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।